धारी। धारी ब्लॉक के लोद, गल्ला, सूपी, सुनकिया व बना ग्राम को जोड़ने वाला एकमात्र कच्चे मोटर मार्ग की हालत बरसात के मौसम में जलभराव हो जाता है जिसके चलते वाहनों चालको व पैदल चलने वालों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।
ग्रामीणों का कहना है कि बरसात के मौसम में मोटर मार्ग पूरी तरह से जलमग्न हो जाता है,जिसके चलते वाहन चालकों व पैदल चलने वालों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। कच्चे मोटर मार्ग में पानी भर जाने से कई बार दुपहिया वाहनों को दुर्घटना का शिकार भी होना पड़ा है।ग्रामीणों द्वारा कई बार मोटर मार्ग पर डामरीकरण की मांग की जा चुकी है लेकिन अभी तक डामरीकरण नही पाया है।
बता दे कि आजादी के इतने सालों बाद आज भी भीमताल विधानसभा के दूरस्थ ग्रामीणों क्षेत्रों के लोग पानी,शिक्षा,स्वास्थ्य व सड़क जैसी मूलभूत सुविधाओं से वंचित है।