कुमाऊँ

डीएम वंदना ने रूसी बाईपास का किया निरीक्षण परखी  व्यवस्थाएं,अधिकारियों को दिए निर्देश

नैनीताल। जिलाधिकारी वंदना ने मंगलवार को रुसी बाईपास क्षेत्र का निरीक्षण किया और अधिकारियों को निर्देश दिए। डीएम ने इस दौरान पानी,शौचालय, विद्युत,  पर्यटन पुलिस चौकी, टिकट घर, साफ-सफाई, यात्री प्रतीक्षालय, पार्किंग व्यवस्था,सीसीकैमर,एडीपी द्वारा निर्माणाधीन सीवर सेफ्टी टैंक, प्रस्तावित इको-टूरिज्म, हेलीपोर्ट के साथ ही अन्य प्रस्तावित कार्यों की विस्तृत रूप अधिकारियों से जानकारी लेते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए। डीएम ने कहा विभाग यात्रियों  की जनसुविधा के अनुसार प्लान के  लतहत  कार्य करे ताकि यात्रियों को  एक बेहतर सुविधा मिल सके। इस दौरान उन्होने बिना किसी अनुमति  के अवैध रूप के संचालित दुकानो की जांच  कर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश संबंधित अधिकारिंयो  को दिए कहा रूसी बाईपास सड़क मार्ग पर यात्रियों की सुविधा के लिए पानी, विद्युत, मोबाइल शौचालय, पार्किग एव दुकानो की आवश्कता अनुसार व्यवस्थित रूप से संचालित हो इसके लिए विभाग आपस मे समन्वय  बनाकर कार्य करे।आगे पढ़ें….

डीएम ने रूसी बाईपास मे आगमी यात्रा सीजन मे  पर्यटन को  बेहतर से बेहतर सुविधाओ  को बढाने के लिए  पर्यटन अधिकारी को जिला विकास पर्यटन के अंतर्गत प्रस्ताव उपलब्ध कराने के निर्देश दिए ताकि क्षेत्र मे आवश्यकता अनुसार जन सुविधाएं बढ़ाई जा सके। इसके अलाव डीएम  ने नारायण पार्किंग का निरीक्षण के दौरान पार्किंग को और अधिक  विस्तार करने के लिए पर्यटन अधिकारी व ईओ नगर पालिका को आवश्यक कार्यवाही करते हुए प्लान उपलब्ध कराने के निर्देश दिए वही एडीपी के अधिशासी अधिकारी को यात्रा सीजन के दौरान निर्माण सामग्री को सड़क के आसपास से हटाने के  निर्देश भी दिए ताकि पर्यटन को यात्रा के दौरान कोई असुविधा ना हो। इस दौरान एसएसपी पंकज भट्ट, प्रभागीय वनाधिकारी चंद्रशेखर जोशी, जिला पर्यटन अधिकारी विजेंद्र पांडे, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग रत्नैश सक्सैना, ईओ नगर पालिका आलोक उनियाल, सी ओ विभा दीक्षित,जिला पंचायत दिलीप सिंह, अधिशासी अभियंता विपिन चौहान आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल बैंक के सहयोग से आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में लोक गायक इंद्र आर्या ने लोगो को थिरकने पर किया मजबूर
To Top

You cannot copy content of this page