कुमाऊँ

डीएसबी परिसर में संस्कृत भाषा की उपादेयता विषय पर व्याख्यान का आयोजन

नैनीताल। डीएसबी परिसर के संस्कृत विभाग में वर्तमान समय में संस्कृत भाषा की उपादेयता विषय पर व्याख्यान का आयोजन किया गया।

व्याख्यान में बतौर मुख्य अतिथि प्रो अयोध्यादास वैष्णव, विभागाध्यक्ष,प्राच्य संस्कृत विभाग,लखनऊ तथा डीएसबी संस्कृत विभाग की विभागाध्यक्षा डॉ जया तिवारी द्वारा विधिवत  शुभारंभ किया।

अयोध्यादास वैष्णव ने बताया कि किसी भी भाषा के ज्ञान के लिए उसकी संस्कृति का ज्ञान होना आवश्यक है। भारतीय संस्कृति का ज्ञान भी संस्कृत भाषा से ज्ञात होता है।वर्तमान में जिन-जिन राज्यों में संस्कृत का ज्ञान पिछड़ रहा है उन राज्यों में आधुनिक संस्कृति का विकास हो रहा है।अतः अपनी भारतीय संस्कृति के विषय के ज्ञान के लिए संस्कृत का ज्ञान होना आवश्यक है।

यह भी पढ़ें 👉  पर्यटकों की कार घुसी दुकान के भीतर

इस दौरान डॉ लज्जा भट्ट,डॉ नीता तिरूवा, डॉ सुषमा जोशी, डॉ प्रदीप कुमार , डॉ कैलाश चंद्र भट्ट,छात्र उमा सैनी,चित्रेश चिलवाल,नीरज,शोध छात्रा भावना काण्डपाल,हर्षित,संजय,हिमाँशु मिश्रा आदि मौजूद रहे।

To Top

You cannot copy content of this page