

















नैनीताल। वीकेंड के चलते सरोवर नगरी में काफी संख्या में सैलानी नैनीताल पहूंचे हुए थे। वही रविवार दोपहर को कुछ पर्यटकों द्वारा मल्लीताल वोट स्टैंड पर नाव चालको से कालगर्ल की मांग कर दी,जिसपर गुस्साए नाव चालको ने पर्यटकों की जमकर धुनाई कर डाली।
नाव चालकों के अनुसार दिल्ली से घूमने पहूंचे 6 लोगो ने पहले नौकायान किया,और बाद में कॉल गर्ल दिलाने की मांग कर दी, जिस पर गुस्साए नाव चालकों ने उनकी जमकर धुनाई कर दी,और पुलिस को इसकी सूचना दी लेकिन पुलिस के मौके पर पहुंचने तक पर्यटक भाग चुके थे।
मल्लीताल कोतवाली के एसएसआई दीपक बिष्ट ने बताया कि फिलहाल मारपीट मामले में किसी पक्ष की ओर से तहरीर नहीं दी गयी है।



























































लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
