चुनाव

नैनीताल डीएसबी परिसर आम सभा में प्रत्याशियों ने दिखाया दमखम, 5300 मतदाता करेंगे 10 उम्मीदवारों के लिए मतदान

नैनीताल। छात्रसंघ चुनाव के तहत शुक्रवार को डीएसबी परिसर में आम सभा का आयोजन किया गया।इस दौरान प्रत्याशी अपने समर्थकों के साथ रैली निकालते हुए डीएसबी परिसर तक पहूंचे, जिसके बाद आम सभा में सभी प्रत्याशियों ने छात्रों को संबोधित किया। आगे पढ़ें

शुक्रवार को आम सभा में प्रत्याशियों द्वारा अपनी सारी ताकत झोंक दी गई इस दौरान तल्लीताल वह मल्लीताल से डीएसबी परिसर तक रैली निकाली गई जिसके बाद आम सभा का आयोजन हुआ जिसमें प्रत्याशियों ने छात्रों को संबोधित करते हुए अपनी प्राथमिकताएं बताई।आगे पढ़ें

निर्दलीय अध्यक्ष प्रत्याशी शुभम कुमार मेरे पास कोई संगठन नही है लेकिन छात्र छात्राओं का मुझे भरपूर सहयोग मिल रहा है। में बीते लंबे समय से एबीवीपी संगठन के लिए काम कर रहा था लेकिन टिकट किसी और को दे दिया गया। अगर में अध्यक्ष बनता हूं तो हमेशा पूर्व की भांति छात्र हितों के लिए कार्य करता रहूंगा। आगे पढ़ें

निर्दलीय प्रत्याशी शुभम बिष्ट मैं परिसर का नेता नहीं बल्कि सेवक बन कर आया हूं एबीवीपी छात्रों से वादा कर रही है कि वे परिसर व छात्र हित के लिए कार्य करेंगे जबकि इससे पूर्व भी परिसर में एबीवीपी का ही अध्यक्ष था उसके बावजूद ना ही छात्र हितों और ना ही परिसर हित के लिए कोई कार्य किए गए, भाजपा सरकार की तरह एबीवीपी संगठन भी केवल वादे करता है,जबकि उनको पूरा नहीं किया जाता है। अगर परिसर के छात्र मुझे अध्यक्ष बनने का मौका देते हैं तो मैं छात्र हित के लिए कार्य करूँगा।आगे पढ़ें

यह भी पढ़ें 👉  नंदा देवी महोत्सव:बारिश के खलल के बाद मेले में लौटी रौनक लोगो ने जमकर की खरीदारी

एबीवीपी अध्यक्ष प्रत्याशी मोहित पंत मैंने संगठन में रहकर बीते 4 वर्षों से परिसर में निस्वार्थ भाव से छात्र हितों के लिए कार्य किया है और आगे भी करते रहूंगा। और मुझे यकीन है कि केंद्र व राज्य में जैसे लोगों ने भाजपा की डबल इंजन की सरकार बनाई है,वैसे ही छात्र डीएसबी परिसर में भी एबीवीपी का झंडा लहरा कर ट्रिपल इंजन की सरकार बनाने का काम करेंगे।आगे पड़े

बता दे कि अध्यक्ष पद के लिए मोहित पंत, शुभम बिष्ट व शुभम कुमार,छात्रा उपाध्यक्ष पद कंचन भट्ट,छात्र उपाध्यक्ष पद  निशान्त कुमार बाल्मिीकी,सचिव पद प्रिंस गड़िया,राहुल नेगी,सांस्कृतिक सचिव पद सिमरन पांडे,संयुक्त सचिव पद देवराज सिंह,गौरव जोशी व कुनाल कुमार आर्या,कोषाध्यक्ष पद संतोष कुमार आर्या,विश्वविद्यालय प्रतिनिधि दीपक दास व स्वाती जोशी,संकाय प्रतिनिधि पद कला से कार्तिक सिंह रावत,विज्ञान से सुमित मौर्या के लिए मतदान किया जाएगा।आगे पढ़ें

मुख्य चुनाव अधिकारी प्रो. हरीश बिष्ट ने बताया कि सुबह 10 से दो बजे तक मतदान होगा दोपहर तीन बजे से मतगणना और देर शाम विजई प्रत्याशियों की घोषणा कर दी जाएगी, इस दौरान विजय प्रत्याशियों को शपथ भी दिलाई जाएगी। कहा कि बिना परिचय पत्र के कोई भी छात्र परिसर के अंदर प्रवेश नहीं कर सकता और ना ही मतदान कर सकता है।

To Top

You cannot copy content of this page