दुर्घटना

मौत का तांडव सरकार को नही आ रहा नजर:समाजसेवी व अधिवक्ता राहुल जोशी

भीमताल। भीमताल विधानसभा में गुलदार का आतंक कम होने का नाम नही ले रहा है।विते 15 दिन के भीतर गुलदार दो महिलाओं को मौत के घाट उतार चुका है वही मंगलवार को फिर से गुलदार ने चाफी अल्चोन क्षेत्र में 20 वर्षीय निकिता शर्मा पर घर के पास ही हमला कर दिया जिससे उसकी मौत हो गयी।जिसके बाद अब ग्रामीणो का रोष सरकार के प्रति बढ़ता जा रहा है। वही ग्रामीणों ने कहा है कि अगर जल्द से जल्द गुलदार को नहीं मारा गया तो वे लोग उग्र आंदोलन करने पर मजबूर होंगे।आगे पढ़ें क्या कहा राहुल जोशी ने।

समाजसेवी व अधिवक्ता राहुल जोशी ने कहा किआखिर कोर्ट तथा वन विभाग कितने लोगों की बली का इंतजार कर रहा है आज एक और निर्दोष बेटी निकिता शर्मा पुत्री बिपिन चंद्र शर्मा निवासी ताड़ा अल्चौना की हत्या बाघ द्वारा कर दी गई है। परमपिता परमेश्वर इस अपार दुख को सहने की शक्ति परिवार जनों को प्रदान करें, मृत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दें। जानवर की कीमत के सामने आदमी की कीमत कुछ भी नही है। यही आज का सत्य है।इंसानों की पैरवी से अधिक आदमखोर बाघों की पैरवी हो रही हैं।मौत का तांडव धामी सरकार को नज़र नहीं आता। इस मौत के जिम्मेदार वन विभाग के साथ साथ नैनीताल हाई कोर्ट और भीमताल के नेता भी हैं ये आदमखोर बंगाली टाइगर ही हैं तेंदुआ इतनी जल्दी शिकार नहीं करता।

यह भी पढ़ें 👉  अल्मोड़ा-हल्द्वानी मार्ग सड़क धंसने व पहाड़ी से पत्थर गिरने का सिलसिला जारी सुरक्षा को लेकर आवागमन बंद
To Top

You cannot copy content of this page