 
देवभूमि उत्तराखंड की बेटियां समय-समय पर अपने-अपने क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य कर प्रदेश सहित देश का नाम रोशन कर चुकी हैं।
जनपद चमोली दशोली विकाशखण्ड के मजोठी गावँ की मानसी नेगी ने छत्तीसगढ़ में आयोजित 20 किलोमीटर वॉक रेस ओपन नेशनल एथलेटिक्स चैंपियनशिप में जीता स्वर्ण पदक जीत कर न केवल क्षेत्र बल्कि पूरे प्रदेश का नाम रोशन किया है जिसके बाद उनको बधाई देने वालों का तांता लग चुका है।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
 
													
																							

 
											 
																								
												
												
												 
						 
					 
						 
					 
						 
					


 
									 
																		 
									 
																		 
									 
																		 
									 
																		 
									