नैनीताल। नगर के प्रतिष्ठित ऑल सेंट्स कॉलेज में शनिवार को सांस्कृतिक विनिमय कार्यक्रम संपन्न हुआ। इस दौरान विभिन्न तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए साथ ही विद्यार्थियों ने एक दूसरे से सकारात्मक दृष्टिकोण का व्यवहार सीखा।इस मौके पर प्रधानाचार्या किरन जरमाया ने सेलाकुई इंटरनेशनल स्कूल देहरादून से आए सभी अतिथि छात्राओं और उनकी शिक्षिका प्रिया कुलश्रेष्ठ का अभिनंदन किया।आगे पढ़ें
कार्यक्रम में प्रधानाचार्य जरमाया ने अतिथियों को प्रतीक चिन्ह भी भेंट किये। इससे पहले इन छात्राओं ने नैनीताल के सेंट जोसेफ कॉलेज व सेंट मैरीज़ कॉलेज का भ्रमण किया। साथ ही वहां के छात्र-छात्राओं के साथ उनके व्यापक दृष्टिकोणों को समझने और बहुसांस्कृतिक समाज में भागीदारी के लिए आवश्यक ज्ञान और कौशल विकसित करने का व्यवहारिक ज्ञान प्राप्त किया।आगे पढ़ें
छात्राओं ने मिलकर मनमोहक तमिल, फ्यूज़न व कुमाऊँ के लोक नृत्य प्रस्तुत किये व भारत की संपन्न लोक संस्कृति से सभी को रूबरू कराया।
इस दौरान छात्राओं ने कॉलेज मे चल रही नाट्य कक्षा में भी प्रतिभाग किया व नाट्य कला के बुनियादी बारीकियों से परिचित हुईं।आगे पढ़ें
छात्राओं ने कहा कि इस सांस्कृतिक और शैक्षिक आदान-प्रदान कार्यक्रम में भाग लेना उनके लिए एक जीवन बदलने वाला अनुभव है व यह उनके दृष्टिकोण मे विस्तार करेगा। साथ ही उनके व्यक्तित्व में एक सकारात्मक बदलाव लाने मे सहायक रहेगा।