भवाली। सोमवार श्री नंदा देवी महोत्सव कोर कमेटी ने विभिन्न स्कूलों के बच्चों की प्रतियोगिता कराई। आपुणि बोलीआपुणि बात कार्यक्रम में बच्चों ने रनागरंग प्रस्तुति दी। राजकीय बालिका इंटर कालेज की छत्राओं ने जूनियर सीनियर वर्ग में कुमाउँनी भाषा में नाटक प्रस्तुत कर बेटी बचाने व नशा मुक्ति का संदेश दिया। गोविंद बल्लभ पंत इंटर कॉलेज, महर्षि विद्या मंदिर, सेनिटोरियम के बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम कर मनमोहक प्रस्तुति दी। आयोजक तरुन जोशी, नरेश पाण्डे, कंचन सुयाल ने बताया कि कोरोना काल के बाद तीन साल बाद सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की तरफ सेआज रम्भा साह के नेतृत्व में लोगों को शिव संदेश देकर, भगवान शिव के सुंदर भजनों की प्रस्तुति दी गयी।26 को कार्यक्रम कर पुरुस्कार वितरण किया जाएगें। देवी जागरण में भजन गायक ज्योत्सना पांडे नंदकिशोर पांडे ने मैया के भजनों में लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया। लोग मां के भजनों में नाचते झूमते रहे। देर शाम भंडारे में लोगो ने प्रसाद वितरण किया।
भवाली नंदा देवी महोत्सव में सांस्कृतिक व भक्ति कार्यक्रमों का हुआ आयोजन
By
Posted on