नैनीताल।पर्यटक सीज़न के चलते और स्टैंडिंग सवारी ना ले जाने के आदेश के कारण स्थानीय लोगों और पर्यटकों को यात्रा करने के लिए परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।मंगलवार को भी सुबह से ही नैनीताल रोडवेज़ बस स्टैंड में यात्रियों का जमावडा लग गया।यात्रियों को दो से चार घंटे तक लाइन में खड़ा रहना पड़ा।स्कूली बच्चों और कर्मचारियों को भी इस परेशानी का सामना करना पड़ा।स्टेशन इंचार्ज रमेश कुमार रौतेला का कहना है, रोज़ाना हल्दवानी से नैनीताल 32बसे चलाई जा रही हैं,जो 65 चक्कर लगा रही हैं,जो सामान्य तौर पर पर्यटक सीजन न होने पर 40 चक्कर लगाती थी ,पर्यटक सीज़न को देखते हुए छह बसें बढ़ायी गई हैं,रूसी बाईपास में जाम लगने के कारण बसों को नैनीताल पहुँचने में समय लग रहा है,जिस कारण यात्रियों को बसों का इंतज़ार करना पड़ रहा है।
बस स्टैंड में लगी यात्रियों की भीड़,यात्रियों को घंटों करना पड़ा बसों का इंतजार
By
Posted on