
नैनीताल। फ्लैट्स मैदान में पानी एकत्र होने की खबर के बाद एसडीएम नवाजिश खलीक ने भारी बारिश के बीच मौके पर पहुँच कर संबंधित विभाग के अधिकारी व ठेकेदार को नाली को फील्ड के लेवल में बनाने के निर्देश दिए।और कहा कि अभी कार्य निर्माणाधीन है इसलिए हो सकता है कही थोड़ा पानी एकत्र हो रहा हो।लेकिन फिलहाल पानी कही भी एकत्र नही हो रहा है।



























लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
