कुमाऊँ

धारी:प्राथमिक विधालय सरना मे कृषक महोत्सव का आयोजन

धारी। सरना के प्राथमिक विधालय मे कृषक महोत्सव का आयोजन किया गया। बतौर मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख आशा रानी ने कृषको को जैविक कृषि द्वारा कृषि उत्पादन बढ़ाने हेतु प्रेरित किया गया। महोत्सव मे कृषि विज्ञान केंद्र ज्यूलीकोट के वैज्ञानिक डा.दीपाली तिवारी व डा.सुधा जुकारिया द्वारा कृषको को उन्नत कृषि के बारे मे जानकारी दी गई।कोरोना काल खंड के पश्चात आयोजित कृषक महोत्सव मे कृषको ने बड़ी संख्या मे प्रतिभाग किया। महोत्सव मे कृषि उधान पशुपालन,सहकारिता,अशोक एग्री द्वारा  प्रतिभाग किया गया। इस दौरान सह प्रभारी चंद्र शेखर जोशी,दीवान सिंह मेहता,हेम चंद्र जोशी,अभिनव कुमार रवी नौटियाल आदि लोग मौजूद रहे ।

यह भी पढ़ें 👉  डोला भृमण के दौरान पुलिस की खराब यातायात व्यवस्था श्रद्धालुओं की मुसीबत:निवर्तमान सभासद मोहन नेगी
To Top

You cannot copy content of this page