चुनाव

ओखलकांडा ब्लॉक सड़कों में गड्ढे या गड्ढों में सड़क


भीमताल। नैनीताल जनपद भीमताल विधानसभा का दुरस्थ ब्लॉक ओखलकांडा दुर्भाग्य से विधायक का ग्रह ब्लॉक है उसके बावजूद यहां की सड़कों की हालत हर वर्ष बद से बदतर होती जा रही हैं। 
ओखल कांडा ब्लॉक की ग्रामीण क्षेत्रों में वैसे तो सड़कों का काफी अभाव है जो सड़कें बनी हुई भी है तो उनमें गड्ढे की गड्डी बन चुके हैं, और बरसात के दौरान इन गड्ढों में पानी भरने से कई बार वाहन चालकों को दुर्घटना का शिकार भी होना पड़ता है, ग्रामीणों द्वारा इसकी शिकायत कई बार स्थानीय जनप्रतिनिधियों व संबंधित विभाग से भी की जा चुकी है लेकिन उसके बावजूद ना ही जनप्रतिनिधि और ना ही संबंधित विभाग द्वारा इस दिशा में कोई कदम उठाया गया।

ग्रामीणों का कहना है कि आज तक किसी भी जनप्रतिनिधि द्वारा ग्रामीणों की सुध नहीं ली गई चुनाव के समय हर कोई जनप्रतिनिधि गांव में पहुंचते हैं और आश्वासन देकर चले जाते हैं, लेकिन फिर 5 साल तक कोई भी जनप्रतिनिधि नजर नहीं आता है। ग्रामीणों ने बताया है कि गांव में सड़क पानी बिजली स्वास्थ्य जैसी मूलभूत सुविधाओं की कमी के चलते ग्रामीण पलायन कर चुके है और अगर भविष्य में यही हालत रहे तो पूरे के पूरे गांव खाली पड़ जाएंगे।

यह भी पढ़ें 👉  कुमाऊँ लोकगीत ऑनलाइन प्रतियोगिता के विजेताओं को किया पुरस्कृत

बता दे कि डिजिटल इंडिया के दौर में ओखलकांडा ब्लॉक के कई गांव में आज भी इंटरनेट कनेक्टिविटी नहीं है, जिसके चलते खासकर बच्चों को ऑनलाइन पढ़ाई करने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। दूसरी ओर सड़क मार्ग नही होने के चलते काश्तकारों को अपने उत्पादों को दूर हल्द्वानी मंडी तक पहुंचाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है जिससे उन लोगों को उनके लागत का उचित मूल्य नहीं मिल पाता है।

To Top

You cannot copy content of this page