कुमाऊँ

ओखलकांडा में क्वैराला और कालागर के 70 परिवार अंधेरे में रहने पर मजबूर

ओखलकांडा। खंस्यु तहसील के क्वैराला और कालागर में आदि गांवों में लोगो को आज भी अक्सर अंधेरे में रहने पर मजबूर होना पड़ रहा है।क्वैराला में 30 परिवार और कालागर के 40 परिवार बीते तीन वर्षों से बिजली गुल होने से हर रोज परेशान रहते है।जिसके चलते खासकर छात्रों को पढ़ने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। सामाजिक कार्यकर्ता मुकुल सिंह ऐरी ने बताया कि तीन वर्ष पूर्व तक बिजली गुल होने की समस्या माह में 8-10 होतो थी, लेकिन अब हर रोज यही समस्या आ रही है,जिसको लेकर ग्रामीण कई बार विभागीय अधिकारियों को गंभीर समस्या से अवगत करा चुके हैं लेकिन उसके बावजूद समस्या का निराकरण नहीं हो रहा है, जिसके चलते ग्रामीण काफी परेशान है।कहा कि ट्रांसफार्मर में अधिक भार पड़ने से अक्सर लोगो को अंधेरे में रहने पर मजबूर होना पड़ता है।

यह भी पढ़ें 👉  नंदा देवी महोत्सव:बारिश के खलल के बाद मेले में लौटी रौनक लोगो ने जमकर की खरीदारी
To Top

You cannot copy content of this page