कुमाऊँ

रोटरी क्लब के सौजन्य से भव्य स्वच्छता अभियान और पर्यावरण रैली का आयोजन

नैनीताल। रोटरी क्लब के सौजन्य से बुधवार को क्लीन उप वीक के अंतर्गत रोटरी नगर के विद्यालयों के क़रीब 900 छात्रों द्वारा भव्य रैली निकाली और रैली के उपरांत झील के चारों ओर विशाल स्वच्छता अभियान चलाया गया।

पर्यावरण रैली डी एस से मैदान से प्रारम्भ की गयी और इस रैली के ज़रिए रोटरी क्लब के नेत्रतत्व में छात्रों ने झील के चारों ओर एक मानव शृंखला बना कर पर्यावरण जागरूकता और स्वच्छ भारत के प्रति जागरूकता अभियान चलाया गया।

यह भी पढ़ें 👉  जनप्रतिनिधियों ने की सरियाताल में साहसिक गतिविधि जिप लाइन के संचालन को निरस्त करने की मांग

 कार्यक्रम का संचालन रोटरी डिस्ट्रिक्ट ३११० की पर्यावरण कमिटी के सह चेयरमैन विक्रम स्याल ने किया।

इस दौरान पी डी जी सुभाष जैन,अध्यक्ष बबिता जैन ,उपाध्यक्ष जे के शर्मा एवं मनोज लामबा, सचिव नरेनदर लामबा,मीडिया प्रभारी सुमित खन्ना,प्रीत पाल आहूजा, वेद शाह ,वीर,यतींद्र सूरी, जीतेंदार शाह,मीरा स्याल,जे के शर्मा,हर प्रीत,नासा के यशपाल रावत, योगेश साह,दीपक ,जय बिष्ट,अजय आदि मौजूद रहे।

To Top

You cannot copy content of this page