नैनीताल। नगर के अयारपाटा क्षेत्र में पीने के पानी की समस्या को लेकर अपनी ही सरकार में जल संस्थान के खिलाफ भाजपा सभासद मनोज साह जगती को धरने पर बैठने पर मजबूर होना पड़ा। उनका कहना था कि क्षेत्र में बीते कई दिनों से पीने की पानी की आपूर्ति नहीं हो रही है जिससे लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा है और बार-बार निवेदन करने के बाद भी जल संस्थान पानी की आपूर्ति नहीं कर रहा है जिसके चलते मंगलवार को हुए जल संस्थान कार्यालय के आगे धरने पर बैठ गए और कहा कि अगर जल्द से जल्द समस्या को दूर नहीं किया गया तो वह आंदोलन करने पर भी मजबूर होंगे।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -




