स्वास्थ्य

बेतालघाट में कोरोना विस्फोट, जीआईसी धनियाकोट में एक साथ 52 छात्र छात्राओं की रिपोर्ट आई पॉजिटिव

बेतालघाट: बेतालघाट ब्लॉक में एक बार फिर से कोरोना विस्फोट हुआ है। जीआईसी धनियाकोट में 52 व रिची बिल्लेख में 3 छात्र छात्राओं की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने से जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा हुआ है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार जीआईसी धनियाकोट में हुई जांच के बाद 52 छात्र छात्राओं की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है वहीं दूसरी तरफ रिची बिल्लेख में 3 छात्र छात्राओं में भी संक्रमण की पुष्टि हुई है। आनन फानन में स्वास्थ्य विभाग ने सभी संक्रमित छात्र छात्राओं को होम आइसोलेट कर दिया है। साथ ही संक्रमण की चपेट में आए छात्र छात्राओं के परिजनों और उनके संपर्क में आए हुए लोगों की जांच की जा रही हैं।

यह भी पढ़ें 👉  भारी बारिश:खतरे को देखते हुए अल्मोड़ा-हल्द्वानी सड़क मार्ग यात्रा के लिए बंद

सीएचसी गरमपानी के चिकित्साप्रभारी डॉ सतीश पंत ने बताया कि जीआईसी धनियाकोट में 52 और रिची बिल्लेख में 3 छात्र छात्राओं की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। सभी को होम आइसोलेट कर दिया गया है। साथ ही डॉ पंत ने सभी से कोरोना गाइडलाइन का पालन करने और सतर्कता बरतने का आह्वाहन किया है।

To Top

You cannot copy content of this page