नैनीताल। रॉयल्टी को पांच गुना अधिक बढ़ाए जाने पर ठेकेदारों में रोष बना हुआ है।बीते एक माह से धरने पर बैठे ठेकेदारों ने शनिवार को पीडब्ल्यूडी कार्यालय में टेंडर प्रक्रिया का विरोध करते हुए धरना प्रदर्शन किया।
अध्यक्ष राजेंद्र सिंह मेहरा इस दौरान उन्होंने कहा कि ठेकेदारों के लिए सरकार की ओर से गलत नीति प्रभावी की जा रही है। कहा कि रजिस्ट्रेशन के लिए कई गलत मानक तय कर दिए गए हैं। जबकि रॉयल्टी को पांच गुना और बढ़ा दिया गया है। ऐसे में कोविड काल से ही परेशान ठेकेदार समस्या का सामना कर रहे हैं।
इस दौरान नीरज साह, प्रेम सिंह मेहरा,अजय साह, ईश्वर सिंह,महेंद्र मेहता,गोविंद बर्गली,जितेंद्र साह,पान सिंह खनी, मो फारुख,जीवन बोहरा,ललित बर्गली,तस्लीम अहमद, मो नवील,कुंदन देऊपा, डिगर सिंह,धीरज रौतेला, प्रकाश भट्ट, रमेश फर्स्वाण,नारायण सिंह कार्की,चंदन बिष्ट,बहादुर रौतेला,मो मुजम्मिल,गोपाल बिष्ट,नन्दाबल्लभ भट्ट,बहादुर बिष्ट समेत अन्य लोग मौजूद रहे।