कुमाऊँ

रॉक-क्लाइम्बिंग वॉल का निर्माण कार्य पूरा ट्रेनरों ने किया ट्रायल

नैनीताल। नगर के मल्लीताल स्थित ऐतिहासिक डीएसए मैदान में कुमाऊं मंडल विकास निगम द्वारा करीब 95 लाख रुपए की लागत से एक आर्टिफिशियल रॉक-क्लाइम्बिंग वॉल का निर्माण कार्य पूरा होने का बाद बुधवार को ट्रेनरों द्वारा ट्रायल किया गया।

जिला पर्यटन विकास अधिकारी बृजेंद्र पांडे ने कहा कि नैनीताल में साहसिक पर्यटन को बढ़ावा देने के मकसद से डीएसए मैदान में इस आर्टिफिशियल वॉल को बनाया जा रहा है. यह वॉल थ्री फेस होगी. जिसमे नैनीताल के युवाओं को भी रॉक क्लाइंबिंग का प्रशिक्षण दिया जाएगा,साहसिक गतिविधियों के लिए नैनीताल में रॉक क्लाइंबिंग वॉल का निर्माण युवाओं के बेहतर भविष्य लिए भी फायदेमंद साबित होगा इसके साथ ही पर्यटक भी इस खेल से जुड़ेंगे,कहा कि पर्यटन विभाग द्वारा राज्य योजना के तहत 95 लाख रुपए की लागत से इस आर्टिफिशियल रॉक क्लाइंबिंग वॉल का निर्माण करवाया जा रहा है. जिला पर्यटन विकास समिति ने डीएसए नैनीताल के माध्यम से इसका संचालन करने का निर्णय लिया है, इस वॉल से आस पास के स्कूली बच्चे लाभान्वित होंगे, जिसमे स्कूली बच्चों को रॉक-क्लाइम्बिंग, बचाव, आपातकालीन लैंडिंग व बिल्डिंग क्लाइम्बिंग के गुर सिखाये जायेंगे, इसके अलावा यहां आने वाले पर्यटक भी साहसिक गतिविधि का मजा ले सकते हैं।कहा कि जल्द ही इसका संचालन भी शुरु कर दिया जाएगा, जिसके बाद यहां आने वाले पर्यटक इस एक्टिविटी का लुत्फ उठा सकते है।

यह भी पढ़ें 👉  6 अक्टूबर को लेकसिटी हैप्पी होम डांडिया नाइट की रहेगी धूम
To Top

You cannot copy content of this page