कुमाऊँ

आंतरिक मार्गो के निर्माण कार्य का विधायक सरिता ने किया उद्घाटन

नैनीताल। नगर में 63 किलोमीटर आंतरिक मार्गों के निर्माण कार्य का मंगलवार को विधायक सरिता आर्या ने चिड़ियाघर मार्ग से शुभारंभ किया। वहीं विधायक सरिता आर्या ने नगर में निर्माणाधीन व पूरे हो चुके कार्यों के बारे में जानकारी दी।आगे पढ़ें क्या कहा विधायक ने

पत्रकारों को संबोधित करते हुए विधायक सरिता आर्य ने बताया कि बीते कई वर्षों से खस्ताहाल नगर की 63 किमी सड़को के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर धामी द्वारा 19 करोड़ रुपये की स्वीकृति करने के बाद मार्गो का निर्माण कार्य शुरू कर दिए गए है। वही 197 करोड़ रुपये की लागत से बलियानाला का निर्माण कार्य भी प्रगति पर है।97 करोड़ की लागत से सीवर ट्रीटमेंट कार्य,10 करोड़ से ठंडी सड़क पाषाण देवी पहाड़ी का सुधारात्मक कार्य, नगर को जाम से निजात दिलाने के लिए नगर के सात चौराहों का 5.5 करोड़ से चौड़ीकरण, 5 करोड़ से डीएसबी परिसर के छात्रावासों का जीर्णोद्धार कार्य, मानसखंड मंदिर माला मिशन के तहत 11 करोड़ की लागत से नयना देवी मंदिर का सुंदरीकरण, तथा 35 करोड़ की लागत से लोअर मॉल  रोड का निर्माण कार्य किया जा रहा है।वही 11.73 करोड़ की लागत से सिविल कोर्ट में पार्किंग का कार्य।1.22 करोड़ की लागत से मस्जिद चौराहे में कार पार्किंग,45 लाख की लागत से ओपन थिएटर का निर्माण, एक करोड़ 50 लाख की लागत से माली लाल बाजार का सुंदरीकरण तथा 45 लाख की लागत से मल्लीताल व तल्लीताल रिक्शा स्टैंडो का सुंदरीकरण कार्य पूरा हो चुका है।आगे पढ़ें

यह भी पढ़ें 👉  पंत पार्क होगा खाली अब लकड़ी टाल में लगेगा फड़ बाजार

इस दौरान मंडल अध्यक्ष आनंद बिष्ट,गोपाल रावत,अरविंद पडियार,दया किशन,निवर्तमान सभासद तारा राणा,बिक्की राठौर,पूरन मेहरा,संतोष कुमार,केएल आर्य,सलमान जाफरी,बिमला अधिकारी,तुलसी कठायत,तारा राणा,किशन पांडे,रीना मेहरा,जीवंती भट्ट,दीपिका बिनवाल,सोनू साह,नरेश पांडे,गजाला कमाल,तारा बोरा,महामंत्री मोहित लाल साह,मोहन नेगी,विवेक साह, दया किशन,विक्की राठौर,संतोष कुमार,आयुष,रोहिय भाटिया,सलमान जाफरी,विक्रम रावत,आदि मौजूद रहे।

To Top

You cannot copy content of this page