नैनीताल। 57 अनुसूचित नियोजनों में निर्धारित न्यूनतम मजदूरी के दरो के पुनरीक्षण के संबंध में विचार विमर्श किए जाने हेतु न्यूनतम वेतन अधिनियम 1948 के तहत गठित द्वारा सोमवार को श्रम आयुक्त दीप्ति सिंह की अध्यक्षता में देहरादून में बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें मजदूरों की मजदूरों में 25 फीसदी बढ़ोतरी पर टीम के सभी सदस्यों की सहमति बन गयी।आगे पढ़ें
टीम के सदस्य नैनीताल से पूर्व भाजपा मंडल अध्यक्ष,निवर्तमान सभासद मनोज जोशी ने बताया कि मजदर्रो के हितों व आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए विचार विमर्श करने के बाद मजदूरों की मजदूरी पर 25 फीसदी की बढ़ोतरी पर सभी की सहमति बनी।जिसजे बाद उन्होंने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाक़ात कर उनका आभार व्यक्त किया।