बेतालघाट: गरमपानी बाजार क्षेत्र में प्रदेश व जिला कांग्रेस कमेटी के आवाह्न पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा भारत जोड़ो यात्रा का आयोजन किया गया।
शनिवार को इन्दिरा गान्धी की जयंती के अवसर पर गरमपानी खैरना बाजार में जिला अध्यक्ष सतीश नैनवाल तथा पूर्व विधायक संजीव आर्य की अध्यक्षता में देश की प्रथम महिला प्रधानमंत्री आयरन लेडी को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुवे भारत जोड़ों नरफत छोड़ो यात्रा का सुभारम्भ किया गया।
इस दौरान गरमपानी पार्किंग स्थल से खैरना स्थित गुफा महादेव मन्दिर तक यात्रा निकाली गई। जिसके बाद गुफा महादेव मंदिर में पूजा अर्चना के बाद यात्रा का समापन किया गया। इस बीच युवाओं ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर रोष व्यक्त किया।
इस दौरान कांग्रेस के सभी नेताओं व कार्यकर्ताओं ने भा ज पा सरकार की दमनकारी नीति,नफरत झूठ व विकास विरोधी नीतियों को आम जनमानस के बीच ले जाने का संकल्प लिया, अंकिता हत्याकांड पर सरकार द्वारा मामले को दबाने की कोशिश का मामला पूरी यात्रा में छाया रहा, वही पंचायती राज में ग्राम पंचायतों के साथ अनदेखी, बेरोजगारी, महंगाई की मार को लेकर सरकार की नीतियों को जिम्मेदार ठहराया।
इस दौरान पूर्व विधायक संजीव आर्य ने कहा कि यह यात्रा आजादी के बाद भारत की सबसे बड़ी यात्रा होने जा रही है, जोकि सितंबर से आगामी अप्रैल माह तक 18 राज्यों का भ्रमण करेगी… पूर्व विधायक संजीव आर्य ने कहा कि भाजपा सरकार केवल धर्म की राजनीति कर रही है. साथ ही विकास और रोजगार के मुद्दे खत्म हो गए हैं।
इस दौरान ब्लाक प्रमुख हरीश बिष्ट, महेश शर्मा, पूर्व दर्जा मंत्री खट्टी बिष्ट, जेडी कत्यूरा, राज्य दर्जा मंत्री पीसी गोरखा, जंग बहादुर मेहरा, भुवन तिवारी, त्रिभुवन पाठक, शेखर दानी, खुशाल सिंह, तरुण कांडपाल, विनोद चोपड़ा, नितिन कोहली, तरुण कोहली, राजेंद्र त्रिपाठी,भुवन तिवारी आदि लोग मौजूद रहे।