राजनीति

कांग्रेस स्थानीय मुद्दों पर लड़ेगी लोकसभा चुनाव: प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा..भाजपा पर लगाया अपराध और धर्म को जोड़कर राजनीति करने का आरोप

नैनीताल। सोमवार को नैनीताल पहुंचे कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने होटल प्रेमरोज में पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस आगामी निकाय व लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुट चुकी है।कहा कि इस बार कांग्रेस लोकसभा चुनाव स्थानीय मुद्दों पर ही लड़ेगी,क्योंकि राष्ट्रीय मुद्दों पर चुनाव लड़ने से प्रेदश की स्थानीय समस्याओं का समाधान नहीं हो पा रहा। है। साथ ही उन्होंने कहा कि राज्य सरकार अंकिता भंडारी के हत्यारों को बचाने की पूरी कोशिश कर रही है। कहा कि राज्य सरकार अपराध और धर्म को जोड़कर राजनीति कर रही है। कहा कि पुरोला में अल्पसंख्यक समुदाय के लोग पलायन कर रहे हैं। इस घटना को सरकार का समर्थन हासिल है इसलिए दोषियों पर कार्रवाई होने के बाद भी विवाद को खत्म करने की कोई कोशिश नहीं की जा रही है।कहा कि अल्पसंख्यक समुदाय को डरा रहे लोगों पर सरकार और प्रशासन कोई कार्रवाई नहीं कर रहा। इस दौरान पूर्व सांसद महेंद्र पाल, नगर अध्यक्ष अनुपम कबड़वाल, पूर्व पालिकाध्यक्ष मुकेश जोशी,कुंदन बिष्ट, धीरज बिष्ट,कैलाश अधिकारी मनमोहन कनवाल आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें 👉  मां नंदा-सुनंदा लौटी अपने ससुराल,मां के जयकारों से गुंजायमान हुई सरोवर नगरी,24 कैरेट शुद्ध सोने की गहनों से हुआ मां का श्रृंगार
To Top

You cannot copy content of this page