आज कांग्रेस नेता मनोज शर्मा द्वारा श्रम आयुक्त उत्तराखंड के माध्यम से सचिव भवन एवं सन्ननिर्माण कर्मकार बोर्ड उत्तराखंड को ज्ञापन भेजा गया
ज्ञापन के अनुसार श्रम बोर्ड के तहत श्रमिको के पंजीकरण कराए जाते है परन्तु लंबे समय से अधिकांश श्रमिको के पंजीकरण निरस्त कर दिए जा रहे है और दुबारा रजिस्ट्रेशन का विकल्प भी उनको नही दिया जा रहा है। जबकि होना यह चाहिए कि विभाग या विभाग से अधिकृत कोई भी एजेंसी जो भी रजिस्ट्रेशन करते है उनके आवेदन फार्म जमा करते समय आवेदन को गम्भीरता से जांच करे और श्रमिको को पूर्ण जानकारी दे कर आवेदन जमा करने चाहिए। आवेदक, आवेदन शुल्क देकर आवेदन फॉर्म जमा करवाते है,विभाग अधिकांश फॉर्म को निरस्त कर दे रहा है और दुबारा रेजिस्ट्रेशन का विकल्प भी नही दे रहा है। जिससे श्रमिको को आर्थिक व मानसिक चोट पहुच रही है गरीब श्रमिक मेहनत मजदूरी करे या विभाग के चक्कर लगाए, मनोज शर्मा ने कहा कि श्रमिको की स्थिति को देखते हुए पंजीकरण की प्रक्रिया को सरल किया जाय, और तत्काल प्रभाव से जिन श्रमिको के फॉर्म निरस्त किये गए है उनके फॉर्म में जिन प्रपत्रों की कमी से निरस्त हुए है उन प्रपत्रों को मगा कर उसी आवेदन फॉर्म को स्वीकार कर लिया जाय श्रमिको को बार बार आवेदन भरने के चक्कर मे न पड़ना पड़े और उनको दुबारा रजिस्ट्रेशन का मौका दिया जाय।
वही बीते कुछ महीने से गरीब श्रमिको के बच्चों की शादी व शिक्षा के लिए मिलने वाली अनुदान की राशि भी समय पर नही आ रही है जबकि होना यह चाहिए कि आवेदन जमा होते ही एक सप्ताह के अंदर अनुदान राशि उनको मिल जाय,गरीब को इस अनुदान राशि से बड़ी उम्मीद होती है।
बीते तीन वर्षों से श्रमिको को मजदूर,प्लम्बर इलेक्ट्रिशियन आदि टूल किट भी व अन्य सामाग्री भी वितरित नही हो पाई है।