भीमताल विधानसभा के भीमताल डाक बंगला नंबर वन के ईवीएम में 474 बोट दिखाई गए हैं जबकि बूथ में कुल वोट 424 पड़े हुए थे इस मशीन में 50 वोट अतिरिक्त पाए गए हैं जिसकी खबर चुनाव आयोग चुनावी अधिकारियों एसडीएम धारी एवं अन्य लोगों को की गई जिनके द्वारा मशीन की मतगणना रोक दी गई थी और कॉग्रेस एजेंट के द्वारा शंका जताई गई है और ईवीएम से छेड़छाड़ का भी आरोप लगाया गया है।
कांग्रेस एजेंट मदन सिंह नौलिया के द्वारा इसकी खबर धारी एसडीएम धारी को दी गई जिसके बाद एसडीएम के द्वारा मशीन की काउंटिंग रोकने की बात कही गई और ईवीएम को एसडीएम के द्वारा अपने कब्जे में लिया गया लेकिन उस पर अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हो पाई है जिसको लेकर मदन के द्वारा लिखित रूप में चुनावी अधिकारियों को दिया गया है।
कांग्रेस कार्यकर्ता ने कहा है कि यह सरासर गलत है और इस तरीके से अन्य ईवीएम मशीनों में भी गड़बड़ी हो सकती है जबकि एक व्यक्ति वोट डालने को जाता है तो उस व्यक्ति की प्रत्येक चीज की जांच कर अलग-अलग टेबलो में प्रत्येक बोर्ड की काउंटिंग की जाती है फिर इस ईवीएम में 50 वोट अतिरिक्त दिखाने का मामला अत्यंत संदिग्ध है चुनाव आयोग द्वारा इस मामले का जल्द संज्ञान लेकर दोषियों पर कार्यवाही नहीं की गई तो ब्लॉक कांग्रेस एवं जिला कांग्रेस आंदोलन करने को मजबूर होंगे।
कांग्रेस ने भीमताल बूथ में गड़बड़ी का लगाया आरोप
By
Posted on