नैनीताल।निकाय चुनाव को लेकर अब भाजपा व कांग्रेस दोनों ही दलों ने चुनाव प्रचार तेज कर दिया है।सोमवार को कांग्रेस प्रत्याशी डा. सरस्वती खेतवाल द्वारा बंगाली कॉलोनी,बारापत्थर,चर्च कंपाउंड सूखाताल,विश्वविद्यालय प्रशासनिक भवन आदि क्षेत्रो में प्रचार किया।इस दौरान नगर महिला कांग्रेस अध्यक्ष डॉ भावना भट्ट मुन्नी तिवारी कमला कुंजवाल लता तरुण सुनीता आर्य गीता मंडल लीला जोशी चंपा सनवाल आशा भट्ट भुवन बिष्ट साकेत ब संजय कुमार आदि मौजूद रहे।
कांग्रेस प्रत्याशी डॉ. सरस्वती खेतवाल ने किया चुनाव-प्रचार
By
Posted on