उत्तराखण्ड

बधाई:तीलू रौतेली पुरस्कार से नैनीताल सहित कुमाउं की 6 बेटियां हुई सम्मानित


नैनीताल। प्रदेश सरकार द्वारा हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी अपने-अपने क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाली 13 बेटियों को देहरादून में आयोजित कार्यक्रम में सीएम धामी ने तीलू रौतेली पुरस्कार से सम्मानित किया है।खेल सामाजिक, शिक्षा, साहित्य, कला, साहसिक कार्य एवं संस्कृति के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाली 13 बेटियों में से 6 बेटियां कुमाउं क्षेत्र की है। जिसमें साहित्य शिक्षा व सामाजिक कार्यों के लिए नैनीताल कि मंजू पांडे, विश्व पैरा एथलेटिक्स अल्मोड़ा की गरिमा जोशी, दिव्यांग वर्ग में गोला चक्का फेंक शिटिंग वॉलीबॉल कि राज्य स्तरीय खिलाड़ी बागेश्वर निवासी मोहनी कोरंगा, कला व योग के लिए चंपावत निवासी शाम्भवी मुरारी, बॉक्सिंग में एशियन यूथ वुमन चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक विजेता पिथौरागढ़ निवासी निवेदिता कार्की, तथा दिव्यांग खिलाड़ी उधम सिंह नगर निवासी नीलिमा राय को  तीलू रौतेली पुरस्कार से सम्मानित किया गया।सभी पुरस्कार प्राप्तकर्ताओं को 51-51 हजार रुपए की धनराशि उनके खाते में डिजिटल हस्तांतरित की गई। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार ने तीलू रौतेली पुरस्कार की धनराशि 31 हजार से बढ़ाकर 51 हजार की है, जबकि आंगनबाड़ी कार्यकर्ती पुरस्कार की धनराशि 21 हजार से बढ़ाकर 51 हजार की गई है। मुख्यमंत्री ने कहा कि विभिन्न क्षेत्रों में सराहनीय कार्य करने वाली मातृशक्ति को सम्मानित कर वे स्वयं गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं। वीरांगना तीलू रौतेली को अपूर्व शौर्य, संकल्प, साहस की धनी और उत्तराखण्ड की “झांसी की रानी” कहकर याद किया जाए तो इसमें कोई अतिशयोक्ति नहीं होगी।

यह भी पढ़ें 👉  डीएसबी परिसर की ज्योति व शौकीन का असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर हुआ चयन,कूटा ने दी बधाई
To Top

You cannot copy content of this page