क्राइम

बधाई:बेतालघाट की 22 वर्षीय योगिता बनेगी भारतीय वायुसेना में फ्लाइंग ऑफिसर

बेतालघाट की 22 वर्षीय योगिता ने पहले प्रयास में ही सफलता की हासिल

बेतालघाट ग्राम च्यूनी वर्तमान रामनगर के मोहल्ला भरतपुरी निवासी शिक्षक जगदीश सती व भगवती सती की पुत्री योगिता का चयन भारतीय वायुसेना में फ्लाइंग ऑफिसर*पद के लिए हुआ है। 

वायुसेना संयुक्त प्रवेश परीक्षा (एफकैट) के माध्यम से चयनित योगिता को वायुसेना अकादमी हैदराबाद में एक साल के प्रशिक्षण के बाद वायु सेना में फ्लाइंग ऑफिसर के पद पर नियुक्त किया जाएगा।

मूल रूप से च्यूनी भतरौजखान निवासी शिक्षक परिवार की बेटी योगिता के दादा उरबादत्त सती अवकाश प्राप्त शिक्षक, चाचा भुवन सती  भतरोजखान में शिक्षक हैं जबकि पिता जगदीश  सती रामनगर के रामपुर उच्च प्राथमिक विद्यालय में शिक्षक हैं। 22 वर्षीय योगिता की प्रारंभिक शिक्षा सनराइज पब्लिक स्कूल रामनगर, माध्यमिक शिक्षा लिटिल स्कॉलर्स काशीपुर तथा उच्च शिक्षा डीएसबी परिसर नैनीताल में पूर्ण हुई है, योगिता की बड़ी बहन कीर्तिका पंतनगर विश्वविद्यालय में पी.एच.डी की छात्रा है जबकि छोटा भाई हार्दिक ग्रेट मिशन स्कूल में अध्ययनरत है। योगिता ने यह सफलता अपने पहले प्रयास में हासिल की है।

यह भी पढ़ें 👉  ध्येय संस्था की संस्थापक पूजा जोशी ने छात्रों व महिलाओ को निशुल्क वितरित किए कंप्यूटर व सिलाई मशीनें
To Top

You cannot copy content of this page