कुमाऊँ

दिल्ली दरबार पर कार्रवाई के बाद लोगों में भ्रम,देखे क्या है मामला

नैनीताल। कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत की ओर से शहर के मल्लीताल स्थित गाड़ी पड़ाव के एक रेस्टोरेंट में अनियमितताएं पाई जाने पर संबंधित के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश के बाद लोगों में भ्रम की स्थिति बनी हुई है। दिल्ली दरबार के नाम से एक रेस्टोरेंट मालरोड पर संचालित किया जा रहा है। मालरोड स्थित दिल्ली दरबार के संचालक सहीद अहमद ने बुधवार को पत्रकार वार्ता की। उन्होंने कहा कि गाड़ी पड़ाव में देहली दरबार रेस्टोरेंट के खिलाफ कार्रवाई की गई।

लेकिन इसका असर उनके कारोबार पर पड़ा है। लोगों में भ्रम है, कि दिल्ली दरबार में खामियां मिली हैं। जबकि ऐसा नहीं है। कहा कि कार्रवाई के बाद स्थानीय स्तर पर उन्हें आने वाले ऑर्डर खत्म हो गए हैं। साथ ही रेस्टारेंट में भी नुकसान हुआ है। ऐसे में उन्होंने स्पष्ट किया कि जिस रेस्टोरेंट के खिलाफ कार्रवाई की गई वह गाड़ी पड़ाव स्थित देहली दरबार था। जबकि मालरोड स्थित दिल्ली दरबार में किसी भी तरह की कमियां नहीं हैं। उन्होंने ग्राहकों से अपील की है, कि वह असमंजस की स्थिति में न रहें।

यह भी पढ़ें 👉  पितृपक्ष प्रारंभ: तर्पण व पिंडदान की पूरी कहानी ज्योतिषाचार्य डॉ.मंजू जोशी की जुबानी
To Top

You cannot copy content of this page