शिक्षा

डीएसबी परिसर में संस्कृत सप्ताह का आयोजन

नैनीताल। सोमवार को डीएसबी परिसर के संस्कृत विभाग में संस्कृत सप्ताह का आयोजन किया गया कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर किया गया, तथा छात्रों द्वारा सरस्वती वंदना, स्तुति गायन,श्लोक उच्चारण,संस्कृत गीत,हस्यकर्णिकायें,भाषण की प्रस्तुति की,और संस्कृत सप्ताह मनाने के उद्देश्य के महत्व को जाना।

कार्यक्रम में विभागाध्यक्षा प्रो जया तिवारी द्वारा संस्कृत के महत्त्व के विषय में सभी छात्रों को संबोधित किया,तथा डॉ लज्जा भट्ट द्वारा छात्र छात्रों को संस्कृत भाषा देव भाषा और आज के समय में भाषा की प्रासंगिकता के विषय में बताया गया।

यह भी पढ़ें 👉  आज है पार्श्व परिवर्तनी एकादशी:भगवान विष्णु के वामन अवतार की पूजा का है विधान: ज्योतिषाचार्य डॉ.मंजू जोशी

कार्यक्रम के संयोजक डॉ कैलाश भट्ट ने आजादी के बाद से संस्कृत भाषा के प्रचार और प्रसार के विषय में छात्रों को बताया

इस दौरान विभागाध्यक्षा डॉ जया तिवारी, डॉ लज्जा भट्ट,डॉ कैलाश चंद्र भट्ट,डॉ प्रदीप कुमार,डॉ नीता तिरूवा,पीएस बिष्ट,उमा सैनी,चित्रेश चिलवाल,हिमाँशु मिश्रा,हर्षित जोशी,बबीता,भावना कांडपाल आदि मौजूद रहें।

To Top

You cannot copy content of this page