शिक्षा

राजकीय महाविद्यालय भत्रोजखान में नशा मुक्ति प्रकोष्ठ के तत्वाधान में बैठक का आयोजन

कविता जोशी अलमोड़ा। महाविद्यालय भत्रोजखान में नशा मुक्ति प्रकोष्ठ के तत्वाधान में आयोजित हुई युवाओं में बढ़ती नशे की प्रवृति रोकथाम के उपाय विषयक भाषण प्रतियोगिता का सफल सम्पादन किया गया । कार्यक्रम का आयोजन प्राचार्य प्रो सीमा श्रीवास्तव के मार्गदर्शन एवम नोडल अधिकारी डॉ केतकी तारा कुमैय्या के नेतृत्व में किया गया। मंच संचालन नशा मुक्ति प्रकोष्ठ कक्षा प्रतिनिधि छात्र रविन्द्र द्वारा किया गया।आशुभाषण प्रतियोगिता में 37 छात्र छात्राओं ने बड़ चढ़कर भाग लिया तथा  8 विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया जिसमे 

प्रथम स्थान: पूजा / बीए प्रथम सत्र
द्वितीय स्थान: किरण पाली/बीए प्रथम सत्र
तृतीय स्थान:प्रियंका /बीए तृतीय स्थान।

यह भी पढ़ें 👉  मां नंदा-सुनंदा लौटी अपने ससुराल,मां के जयकारों से गुंजायमान हुई सरोवर नगरी,24 कैरेट शुद्ध सोने की गहनों से हुआ मां का श्रृंगार

नशे की बढ़ते प्रकोप हेतु निम्न सुझाव रखे गए मदिरा विक्रेताओं की जवाबदेही सुनिश्चित की जाए

  1. सरकार महंगे नशे की सामग्री का निषेध कड़ाई से करे
  2. थाई विधि को अपनाया जाए
  3. सोशल मीडिया,प्रिंट मीडिया एवम ब्रॉडकास्ट मीडिया संयुक्त रूप से जनजागरूकता फैलाए
    5.ग्राम प्रधान एवम बीडीसी सदस्य ग्रामीण क्षेत्रों में अपनी मासिक बैठकों नशे के सेवन करने वालों को चिन्हित कर उन्हे परामर्श कर नशे की सामग्री के आवागमन पर प्रतिबंध लगाए
To Top

You cannot copy content of this page