कुमाऊँ

बेतालघाट ग्राम पंचायत जाख मे चौपाल का आयोजन, जोर शोर से उठा सड़क व सिंचाई नहरों का मुद्दा

बेतालघाट: ग्राम पंचायत जाख में नोडल अधिकारी नवीन पांडे अधिशासी अभियंता पीएमजीएसवाई के नेतृत्व में एवं ग्राम प्रधान आशा भंडारी की अध्यक्षता में सरकार जनता द्वार के कार्यक्रम के तहत चौपाल का आयोजन किया गया।आगे पड़े

वहीं बैठक का संचालन पितांबर आर्य ग्राम पंचायत विकास अधिकारी द्वारा किया गया। साथ ही पंचायती राज विभाग से संबंधित कार्यक्रमों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि ठोस कूड़ा अपशिष्ट प्रबंधन के लिए ग्राम पंचायतों द्वारा क्या-क्या कार्य किए जाने हैं और कैसे कूड़े का निस्तारण किया जाना है इसके बारे में ग्रामीणों को जागरूक किया।आगे पढ़ें

साथ ही ग्राम विकास अधिकारी दीपेन्द्र शर्मा द्वारा मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास आदि की जानकारी दी गई। इस दौरान बैठक में ग्रामीणों द्वारा ग्राम सभा को सड़क से जोड़ना एवं ग्राम पंचायत में सिंचाई नहर की मरम्मत कराने का मुद्दा जोर शोर से उठाया गया। ग्रामीणों ने कहा कि सड़क ना होने से ग्रामवासी काफी सुविधाओं से वंचित रह जाते हैं एवं सिंचाई नहर ना होने से फल /सब्जी बेल्ट होने के कारण यहां सिंचाई नहीं हो पा रही है जिससे खेतों में फल एवं सब्जियों का उत्पादन अच्छे से नहीं हो पा रहा है। जिसके चलते ग्रामीणों ने सिंचाई नहरों को तत्काल दुरुस्त कराने की मांग उठाई।आगे पढ़ें

वहीं बैठक के नोडल अधिकारी नवीन पांडे द्वारा आश्वासन दिया गया कि जल्द ही इस फीडबैक को शासन तक भेजा जाएगा जिससे समस्या का तत्काल समाधान किया जा सके।

यह भी पढ़ें 👉  स्वास्थ्य शिविर को लेकर ऑल इंडिया वूमेन कांफ्रेंस की बैठक

इस दौरान बैठक में होशियार सिंह बिष्ट जूनियर अभियंता पीएमजीएसवाई ,पितांबर आर्य ग्राम पंचायत विकास अधिकारी दीपेंद्र शर्मा ग्राम विकास अधिकारी, पीयूष कुमार जूनियर अभियंता मनरेगा, दीपचंद रोजगार सहायक, कुंदन सिंह भंडारी, दिनेश सिंह, कमला देवी ,प्रेमा देवी, उपप्रधान चंद्रा ,जानकी देवी नंदन सिंह आदि ग्रामीण उपस्थित रहे।

सरकार जनता के द्वार कार्यक्रम

बैठक में नवीन चंद्र पांडे अधिशासी अभियंता पीएमजेसीवाई, होशियार सिंह जोशी अधिशासी अभियंता, पीएमजेसीवाई। पीयूष कुमार जेई मनरेगा। दीप चंद्र रोजगार सहायक मनरेगा । वीडीओ दीपेंद्र शर्मा। वीपीडीओ पीतांबर आर्या।

वीडीओ ने मनरेगा संबंधित योजनाओं के विषय में जानकारी दी। एनएमएमए के विषय में जानकारी दी। पीएमजेसीवाई के अधिकारियों ने गांव की समस्याएं सुनी । ग्रामीणों से किसान पेंशन विधवा पेंशन वृद्धावस्था पेंशन के विषय में जानकारी एकत्रित की। लघु सिंचाई विभाग से सिंचाई नहरों के दुरुस्तिकरण की मांग की। अधिकारियों ने गांव में विकास कार्यों की समीक्षा की। साथ ही ग्रामीणों ने गांव में मोटर मार्ग बनाए जाने की मांग की। विद्यालय में एक ही शिक्षक है ।

To Top

You cannot copy content of this page