शिक्षा

राजकीय कन्या इंटर कॉलेज बेतालघाट में करियर एंड गाइडेंस कार्यक्रम के संबंध में गोष्ठी का आयोजन

बेतालघाट: बुधवार को राजकीय कन्या इंटर कॉलेज बेतालघाट में समग्र शिक्षा अभियान के अंतर्गत करियर एंड गाइडेंस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान थानाध्यक्ष बेतालघाट सतीश कुमार शर्मा भी उपस्थित रहे।

वहीं करियर एंड गाइडेंस विषय पर थानाध्यक्ष बेतालघाट सतीश कुमार शर्मा, प्रधानाचार्य आईटीआई बेतालघाट आर पी पांडेय , प्रधानाचार्य राजकीय कन्या इंटर कॉलेज बेतालघाट पूजा नेगी, व अन्य शिक्षकगणों तथा पार्टनर इन प्रोस्पेरिटी NGO की सीमा तिवारी के साथ राजकीय कन्या इंटर कॉलेज बेतालघाट में छात्राओं को करियर एवं गाइडेंस के संबंध में जागरूकता व गोष्टी आयोजित की गई।

गोष्ठी के दौरान थानाध्यक्ष बेतालघाट सतीश कुमार शर्मा ने स्कूली छात्राओं को साइबर अपराध, एवं महिला संबंधी अपराध की जानकारी तथा छात्राओं को महिला संबंधी अधिकारों से अवगत कराया गया । महिला संबंधी अपराधों की सूचना देने के लिए उत्तराखंड पुलिस द्वारा जारी किए गए हेल्पलाइन नंबर एवं एप्प 8191911090, 1090, 1098, 112, गौरा शक्ति एप्प व ट्रैफिक आई तथा साइबर अपराधों की के बारे में जानकारी तथा जागरूक किया गया। साइबर अपराधों की सूचना देने के लिए हेल्पलाइन नंबर 7519051905, 9719291929, के सम्बन्ध में जानकरी दी गयी।

यह भी पढ़ें 👉  भारी बारिश शनिवार को भी स्कूलो में अवकाश घोषित
To Top

You cannot copy content of this page