शिक्षा

कुमाउं विश्वविद्यालय के स्वर्ण जयंती वर्ष के मौके पर प्रतियोगिताओं का आयोजन

नैनीताल। कुमाऊँ विश्वविद्यालय के स्वर्ण जयंती वर्ष के अवसर पर, कुलपति प्रो. दीवान सिंह रावत के मार्गदर्शन में गृह विज्ञान विभाग, डीएसबी परिसर में शुक्रवार को विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इन प्रतियोगिताओं में राखी मेकिंग, वॉल हैंगिंग मेकिंग, बुक मार्क मेकिंग, मेहंदी, तथा पोस्टर प्रतियोगिताएं शामिल थीं। कार्यक्रम की निर्णायक समिति में प्रो. ज्योति जोशी, डॉ. हरिप्रिया पाठक, और डॉ. छवि आर्य सम्मिलित रहीं। विजेता प्रतिभागियों को पुरूस्कार और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा।गृह विज्ञान विभाग की विभागाध्यक्ष प्रो. लता पांडे ने सभी प्रतिभागियों को अपनी प्रतिभा दिखाने और कौशल को विकसित करने के लिए प्रोत्साहित किया। विभाग की एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. छवि आर्या ने कहा कि इन प्रतियोगिताओं से छात्रों को यादगार अनुभव मिलते हैं और वे भविष्य के लिए प्रेरित होते हैं।

यह भी पढ़ें 👉  भारी बारिश शनिवार को भी स्कूलो में अवकाश घोषित
To Top

You cannot copy content of this page