शिक्षा

डीएसबी परिसर में बडिंग बोटानिस्ट कार्यक्रम का आयोजन,छात्र सम्मानित

नैनीताल। डीएसबी परिसर वनस्पति विज्ञान विभाग में मंगलवार को बडिंग बोटानिस्ट कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें एमएससी प्रथम वर्ष सेमेस्टर एक व सेमेस्टर दो में सर्वाधिक अंक हासिल करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया।पुरुस्कार स्वरूप  तीन हजार रुपए का चेक तथा प्रमाण पत्र दिया गया।

वर्ष 2021के लिए हिया जंगपांगी को तथा 2020के लिए शीतल कोरंगा को ,2019के लिए वसुंधरा लोधियाल तथा 2018के लिए अर्चना  फर्त्याल को बडिंग बोटानिस्ट पुरस्कार दिया गया। मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व विभागाध्यक्ष प्रो पी सी पांडे,प्री नीरजा पांडे ,प्रो एस सी सती ने पुरस्कार दिए।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल बैंक के सहयोग से रामलीला मंच पर सांस्कृतिक कार्यक्रमो का विधायक सरिता ने किया उद्धाटन

कार्यक्रम का संचालन प्रो ललित तिवारी ने किया। 

कार्यक्रम में डॉ. सुषमा टम्टा ,डॉ. नीलू लोधियाल,डॉ. अनिल बिष्ट डॉ. कपिल खुलबे,डॉ. हर्ष चौहान,डॉ. नवीन पांडे,डॉ.प्रभा पंत,डॉ.हेम जोशी,डॉ, हिमानी कार्की, दिशा उप्रेती ,रिया जोशी ,पूजा ,दीपा भट्ट  युक्ता शर्मा आदि मौजूद रहे।

To Top

You cannot copy content of this page