नैनीताल। नगर में बीते पांच दिनों से डोर टू डोर कूड़ा एकत्र न होने से नाराज सभासद मनोज साह जगाती मंगलवार को नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी के कार्यपाल में धरने पर बैठ गए। जिसके बाद बाकी सभासद हूं उन्हें भी मनोज साह जगह दी को अपना समर्थन दिया इस दौरान सभासदो ने अधिशाषी अधिकारी को चेतावनी दी अगर सप्ताह भर में डोर टू डोर कूड़ा एकत्रीकरण की व्यवस्था में सुधार नहीं आया तो सभी सभासद जल्द पालिका में उग्र आंदोलन करने को बाध्य होंगे। मनोज जगाती ने डोर टू डोर कूड़ा एकत्रीकरण के कार्य पर सवाल उठाते हुए कहा कि सफाई कर्मी शहर के अधिकांश वार्डो में दस बजे बाद कूड़ा एकत्र करने पहुंचते हैं,जिससे अधिकांश घरों से कूड़ा नहीं उठ पाता।जिसके चलते कई लोग कूड़ा जंगलों व खुले मैदान में फेंक रहे हैं और शहर के सभी वार्ड में गंदगी का अंबार लगा हुआ है। जिसके बाद अधिशासी अधिकारी आलोक उनियाल ने सफाई निरीक्षक व ठेकेदार को नोटिस जारी कर स्थिति स्पष्ट करने को कहा है।
इस दौरान अधिशासी अधिकारी द्वितीय पूजा चंद्रा,मनोज जगाती, रेखा आर्य, भगवत रावत,पुष्कर बोरा, निर्मला चंद्रा,गजाला कमाल ,प्रेमा अधिकारी आदि मौजूद रहे।