नैनीताल। सोमवार को नगर में सीजन की पहली बर्फवारी के बाद हालांकि बुधवार को दिन भर गुनगुनी धूप खिली रहने के वावजूद बर्फीली हवाओ के चलते सुबह से ठिठुरन बढ़ गयी जिससे बचने के लिए पर्यटकों सहित स्थानीय लोगो को अलाव व अंगीठी तथा गर्म कपड़ों का सहारा लेना पड़ा।वही मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से सभी जिलों में शीत लहर को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है।आगे पढ़ें……
सोमवार को नैनीताल सहित मुक्तेश्वर आदि ऊंचाई वाले क्षेत्रों में सीजन के पहला हिमपात के बाद बर्फबारी का आनंद लेने कई राज्यों से सैलानी नैनीताल पहूंचे इस दौरान पर्यटकों ने हिमालय दर्शन व विष्णु क्षेत्र में बर्फबारी का आनंद लिया तो वहीं विश्व विख्यात नैनी झील में नौकायन किया तथा बारापत्थर क्षेत्र में घुड़सवारी की वही रोपवे की सवारी कर नैनीताल की नैसर्गिक सुंदरता को अपने कैमरों में कैद किया।साथ ही ठंड से बचाव के लिए मॉल रॉड,भोटिया बाजार व पंत पार्क फड़ बाजार से गर्म कपड़ों की खरीदारी की।