नैनीताल। जनवरी माह भी अब समाप्त होने जा रहा है,लेकिन नैनीताल में अभी भी ठंड का अहसास नही हो रहा है।सुबह शाम को हल्की ठंड है तो वही दोपहर में गर्मी का अहसास होने लगा है।जबकि बर्फवारी की अभी भी कोई उम्मीद नही है।
शुक्रवार को भी नगर में सुबह व शाम को तो हल्की ठंड थी जबकि दोपहर में तेज धूप खिली रहने से गर्माहट महसूस होने लगी।वही सैलानियो को भी ठंड में गर्मी का आनंद लेने का मौका मिला।इस दौरान तेज धूप के बीच पर्यटको ने नैनीझील में नौकायन का लुत्फ उठाया तो वही बारापत्थर में घुड़सवारी की और स्नो व्यू केप गार्डन सातताल में प्राकृतिक सुंदरता का आनंद भी लिया।
बता दे कि बीते वर्ष अब तक करीब तीन बार बर्फवारी हो चुकी थी।लेकिन जलवायु परिवर्तन के चलते इस बार बर्फवारी का समय भी काफी आगे खिसक गया है। जो कि ऋतुओं के लिहाज से एक अच्छा संकेत नही है।
मौसम केंद्र जीआईसी के अनुसार शुक्रवार को नगर का तापमान न्यूनतम 6 डिग्री तो अधिकतम 11 डिग्री दर्ज किया गया।