नैनीताल। उत्तराखंड में 14 फरवरी को पांच राज्यों में मतदान होने जा रहे है बता दे की पांच राज्यों में इस साल होने जा रहे विधानसभा चुनाव को लेकर देश की राजधानी दिल्ली में इलेक्शन कमीशन ऑफ इंडिया की ओर से कुछ महत्वपूर्ण निर्देश दिए गए हैं । मुख्य चुनाव अधिकारी आयुक्त सुशील चंद्रा ने बताया कि उत्तराखंड में 70 विधानसभा सीटों पर चुनाव होने जा रहे हैं। उत्तराखंड विधानसभा का कार्यकाल 21 मार्च को पूरा होने जा रहे और शनिवार की देर शाम ही आचार संहिता भी लागू कर दी गई है ।
जिसके बाद शनिवार की देर शाम एसडीएम प्रतीक जैन के नेतृत्व में शहर में लगे तमाम राजनीतिक दलों के बैनरो को तत्काल हटाया गया उनके द्वारा बताया गया कि आचार संहिता लगने के ठीक 24 घंटे के अंदर गवर्मेंट बिल्डिंग से बैनर हटाने होते है ,पब्लिक प्लेस रोड ,पब्लिक पार्क या पब्लिक बिल्डिंग और अन्य जगहों से 48 घंटे के अंदर बैनर हटाने होते हैं ,अगर कोई भी राजनीतिक दल का बैनर कोई भी प्राइवेट प्रॉपर्टी पर नजर आता है तो उसे 72 घंटों के अंदर हटाना होता है साथ ही एसडीएम के द्वारा बताया गया कि नैनीताल में मल्लीताल और तल्लीताल क्षेत्र में में 2 टीमें का गठन किया गया है जो जगह-जगह लगे बैनर को हटा रही है ।उन्होंने बताया कि शनिवार को भी जगह-जगह लगे बैनर को हटाने का अभियान जारी रहेगा
इस दौरान पालिका के अधिशासी अधिकारी अशोक कुमार वर्मा और पालिका कर्मी मौजूद रहे .