भीमताल। चुनाव आयोग द्वारा 14 फरवरी चुनाव की तिथि घोषित करने के बाद पूरे प्रदेश में आचार संहिता लागू हो गई है जिसके बाद प्रशासन क्षेत्र में लगे राजनेताओं के पोस्टर बैनर को हटाने में जुट चुकी है।
भीमताल विधानसभा में भी आचार संहिता लगते ही प्रशासन की टीम जगह-जगह लगे हुए राजनेताओं के पोस्टर बैनरों को हटाने में जुटी हुई है। वहीं दूसरी ओर रामगढ़ ब्लाक के जिला पंचायत सदस्य तथा निर्दलीय चुनाव लड़ रहे लाखन सिंह नेगी ने भीमताल विधानसभा के धारी, रामगढ़,ओखलकांडा व भीमताल ब्लॉक में लगे अपने पोस्टर-बैनरों को खुद ही हटा दिया।
लाखन सिंह नेगी ने बताया कि एक भरतीय नागरिक व जनप्रतिनिधि होने के चलते उनका दायित्व है कि क्षेत्र में उनके द्वारा जो भी पोस्टर बैनर लगाए हैं उनको खुद ही हटाया जाना चाहिए, इससे प्रशासन की टीम को भी मदद मिलेगी।
आचार संहिता का अनुपालन: लाखन नेगी ने खुद ही हटाए अपने पोस्टर
By
Posted on