
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार को शासकीय आवास पर “जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार” कार्यक्रम की तैयारियों की विस्तृत समीक्षा के दौरान अधिकारियों को अभियान के तहत केन्द्र एवं राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति तक पहुंचाने के निर्देश दिए अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्रत्येक न्याय पंचायत स्तर पर कार्यक्रम का संचालन सुनिश्चित किया जाए साथ ही बड़ी न्याय पंचायतों में आवश्यकता अनुसार एक से अधिक शिविर आयोजित किए जाएँ। शिविरों के आयोजन से पूर्व व्यापक प्रचार-प्रसार सुनिश्चित किया जाए और न्याय पंचायत के सभी निवासियों को कम से कम 3–4 दिन पूर्व इसकी जानकारी दी जाए। बड़े शिविरों में जिलाधिकारी की अनिवार्य उपस्थिति रहे, जबकि अन्य शिविरों में वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों की उपस्थिति सुनिश्चित की जाए।45 दिनों तक चलने वाले इस अभियान के दौरान जनप्रतिनिधि भी शिविरों में उपस्थित रहकर समस्याओं के त्वरित समाधान तथा सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के प्रभावी प्रचार-प्रसार में सक्रिय भूमिका निभाएंगे।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -




