नैनीताल। दो दिवसीय वार्षिकोत्सव के दूसरे दिन शुक्रवार को ऑल सेन्ट्स कॉलेज में छात्राओं ने अनूठी छटा बिखेर दी। इस वर्ष मार्चिंग शील्ड पर रोबिंसन सदन का कब्ज़ा रहा, ब्रेडबरी सदन द्वितीय व मिलमन सदन तृतीय स्थान पर रहा। समारोह की शुरुआत गेम्स कैप्टन ने ऑलम्पिक मशाल के साथ की। तथा छात्राओं ने ‘द नाइट्स’ की धुन पर वेल्कम ड्रिल द्वारा मौजूद लोगों का स्वागत किया। छात्राओं ने जिमनास्टिक् के माध्यम से विद्यालय मे सिखाये गए मैट वर्क, पार्टनर वर्क, चेयर वर्क व फायर वर्क तथा एकल व्यायाम कर अपनी सुनम्यता व शक्ति का प्रदर्शन किया। कक्षा 1 से 3 की छात्राओं ने स्कूबी डू गाने पर जुम्बा नृत्य कर सभी को आरोग्य रहने के लिए व्यायाम करने की प्रेरणा दी। इसके बाद जहाँ कक्षा 6 से 8 तक की छात्राओं ने अपने व्यायाम ‘स्माईल टू शाइन’ द्वारा जीवन मे सरलता मे सुख ढूंढने का संदेश दिया तो वहीं कक्षा 9 से 12 तक की छात्राओं ने ‘पीस एंड हार्मनी’ ड्रिल द्वारा शांति और अमन का संदेश दिया। साथ ही कक्षा 4 व 5 की छात्राओं ने ‘एफरो- इजीपशिअन्’ परम्परागत नृत्य द्वारा सबका मन मोह लिया।आगे पढ़ें…..
नंदा देवी साह, आकांक्षा चतुर्वेदी व आस्था चतुर्वेदी को पर्वतारोहण, यशिका नंदा व सुहार्दिका नंदा को योगा, अनुष्का साह, सारा कृष्नानी व तिरु अगरवाल को अबेकस्, शुभांगी कुंवर व अमायरा बजाज को गोल्फ, जयति बिष्ट को बैडमिंटन व अशिमा स्याल को पुस्तक लेखन के लिए यंग अचीवर्स अवार्ड से नवाज़ा गया। साथ ही आई एस सी मे उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए खुशी शोएब व गायत्री साह को एफ सी रुस्तगी मेमोरियल कप दिया गया। इसके अलावा रिनि प्रभाकर म्युजिक ट्रॉफी देवी सेटिया के नाम रही। जिमनासटिक टीम मे अप कमिंग जिम्नास्ट की ट्रॉफी शिज़ा राशिद, दुआ स्पेशल अक्षरा शुक्ला, मोस्ट प्रॉमिसिन्ग् जिम्नास्ट अरुसा बजाज व बेस्ट जिम्नास्ट ट्रॉफी सुहार्दिका नंदा के नाम रही।आगे पढ़ें….
इस दौरान ऑल सेंट्स कॉलेज की गवर्निंग बॉडी के सदस्य सुशील जरमाया, सेंट जॉर्जस् आगरा के प्रधानाचार्य अक्षय जरमाया, सेंट जोसफ के प्रधानाचार्य ब्रदर हेक्टर पिंटो, एल पी स्कूल के प्रधानाचार्य भुवन त्रिपाठी, सेंट पॉल मुरादाबाद के प्रधानाचार्य पीटर इमैनुएल, सनवाल स्कूल की प्रधानाचार्या डी इमैनुएल, पद्मश्री अनूप साह,भारतीय शहीद सैनिक विद्यालय, सेंट मैरीज कॉलेज, सेंट जोसेफ कॉलेज, एल पी स्कूल व सनवाल स्कूल के बच्चे व विद्यालय की कई पूर्व छात्राएं भी मौजूद रहीं। संचालन ज्योतिका गिल, सीमा ठुलघरिया व नंदिता चटोपाध्याय ने किया।