नैनीताल। नगर पालिका में आउटसोर्स पर कर्मचारियों की मनमाने ढंग से नियुक्ति किए जाने का आरोप लगाते हुए सफाई कर्मचारियों ने शुक्रवार को गांधी पार्क में नगरपालिका के खिलाफ प्रदर्शन किया वह जमकर नारेबाजी की तथा जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल को पत्र भेज कर कर्मचारियों की नियुक्ति की जांच की मांग की।
ज्ञापन के अनुसार नगर पालिका प्रबंधन ने कर्मचारी नेताओं के साथ मिलकर कर्मचारी नेताओं के रिश्तेदारों को आउट सोर्स पर नियुक्त कर लिया है। जबकि पालिका प्रबंधन ने कई वरिष्ठ लोगो को आउटसोर्स पर नियुक्त नहीं किया। लिहाजा पालिका द्वारा आउट सोर्स पर रखे जा रहे कर्मचारियों के मामले की जांच की जाए। जिलाधिकारी के नाम भेजे ज्ञापन में कर्मचारियों का कहना है कि पालिका में आउटसोर्स कर्मचारियों की नियुक्ति में हो रही धांधली को लेकर जब अधिशासी अधिकारी को प्रत्यावेदन देने गए। लेकिन अधिशासी अधिकारी ने उनकी बात सुनने से इंकार कर दिया और बिना कमरे से बाहर चले गए। सफाई कर्मचारियों ने डीएम को चेतावनी दी है कि अगर उनकी मांग पर विचार नहीं किया गया तो सभी कर्मचारी आंदोलन को बाध्य होंगे।
इस दौरान मुकेश, संगीता, ममता, सीमा, पुष्पा, दौलत, कमला, राखी, ज्ञानवती, प्रीति, वंदना, राजेश्वरी,सुनीता समेत अन्य लोग मौजूद रहे।