कुमाऊँ

भवाली शिप्रा नदी में चलाया गया स्वच्छता अभियान

भवाली: भवाली में शिप्रा नदी के संरक्षण के लिए शिप्रा कल्याण समिति अभियान में जुटी। शिप्रा कल्याण समिति के तत्वाधान में क्षेत्र की महिलाओं और एनसीसी कैडेट्स ने शिप्रा नदी में सफाई अभियान चलाया।

शिप्रा कल्याण समिति के तत्वाधान व समिति के अध्यक्ष जगदीश नेगी की अध्यक्षता में भवाली शिप्रा नदी में सफाई अभियान चलाया गया। इस दौरान नदी से करीब 25 कट्टे कूड़ा कचरा निकाल कर उसका निकालकर निस्तारण किया गया।

वहीं समाजसेवी खष्टी बिष्ट ने कहा कि भवाली में बहने वाली शिप्रा नदी के संरक्षण के लिए शिप्रा कल्याण समिति के अध्यक्ष जगदीश नेगी द्वारा भरसक प्रयास किए जा रहे है जो अत्यंत सराहनीय है। उन्होंने कहा कि भवाली में शिप्रा नदी को स्वच्छ और साफ बनाए जाने के लिए गोबिंद बल्लभ पंत इंटर कॉलेज भवाली के एनसीसी कैडेट्स ने भी योगदान दिया।

यह भी पढ़ें 👉  इंसानियत की मिसाल नंदा देवी महोत्सव:डोला भृमण में मुस्लिम भाइयों ने भी की सेवा

साथ ही उन्होंने कहा कि क्षेत्र को मातृशक्ति ने भी भवाली को ग्रीन भवाली स्वच्छ भवाली बनाने का संकल्प लिया है। साथ ही समाजसेवी खष्टी बिष्ट ने नगरवासियों से कूड़ा कचरा नदी में न फेकने और शिप्रा नदी को साफ़ स्वच्छ बनाने में योगदान देने की अपील की।

अभियान में शिप्रा कल्याण अध्यक्ष जगदीश नेगी, पूर्व कृषि अधिकारी लाल सिंह चौहान, आचार्य कैलाश चन्द्र सुयाल, समाजसेवी खष्टी बिष्ट,नीरज जोशी, शांति तिवारी, निशा लोहनी, यामिनी आर्या, हर्षित आर्या, सहित एनसीसी कैडेट मौजूद रहे।

To Top

You cannot copy content of this page