कुमाऊँ

भवाली नगर पालिका द्वारा कैंची धाम क्षेत्र में चलाया गया स्वच्छता

भवाली। उच्च न्यायालय नैनीताल उत्तराखंड एवं शहरी विकास निदेशालय , जिलाधिकारी महोदय के आदेशों के अनुपालन में भवाली नगर पालिका द्वारा पालिका अध्यक्ष संजय वर्मा व ईओ संजय कुमार की अगुवाई में कैंची धाम स्थापना दिवस की पूर्व संध्या में विशेष सफाई अभियान चलाया गया । विशेष सफाई अभियान का शुभारम्भ एस डी एम पारितोष वर्मा व सीओ नितिन लोहनी ने किया।

इस दौरान नगर पालिका द्वारा सिंगल यूज प्लास्टिक, सोर्स सेग्रिगेशन और साफ-सफाई के संबंध में क्षेत्र के विभिन्न होटल व्यवसायियों, पी.एम.स्वनिधि के लाभार्थियों से चर्चा की गई।

इस अवसर पर कैंची साईं मंदिर से कैची धाम होते हुए हरतपा बैंड तक नगर पालिका के पर्यावरण मित्रों ने व्यापक सफाई कर सभी व्यापारिक प्रतिष्ठानों से लगभग 140 कुंटल कूड़ा एकत्रित कर एक डंपर व 3 पिकअप के माध्यम से नगर पालिका एमआर एफ सैन्टर लाया गया। साथ ही नगर पालिका अध्यक्ष संजय वर्मा व ईओ संजय कुमार ने क्षेत्र को स्वच्छ बनाए रखने की अपील की।

यह भी पढ़ें 👉  इंसानियत की मिसाल नंदा देवी महोत्सव:डोला भृमण में मुस्लिम भाइयों ने भी की सेवा

मुख्य विकास अधिकारी डॉ संदीप तिवारी द्वारा सभी व्यवसायियों को सिंगल यूज प्लास्टिक, सोर्स सेग्रिगेशन और साफ-सफाई के संबंध में जानकारी दी। साथ ही नगर पालिका द्वारा पर्यावरण मित्रो को स्वच्छता संदेश लिखे हुए कपड़े, केप का वितरण की गई। साथ ही सभी होटल व्यवसायियों को सभी मुद्दों पर पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया और होटल व्यवसायियों को क्षेत्र में साप्ताहिक आधार पर स्वच्छता अभियान आयोजित करने के लिए कहा गया।

इस दौरान पर्यावरण हेड राकेश वाल्मिकी, राजा राम वाल्मिकी सहित 20दर्जन नगर पालिका भवाली के पर्यावरण मित्र शामिल रहे।

To Top

You cannot copy content of this page