कुमाऊँ

कूड़ेदान साफ,डोर टू डोर उठने लगा कूड़ा

नैनीताल। नगर के विभन्न क्षेत्रो में बीते लंबे समय से कूड़े का अंबार लगा हुआ था।जिससे स्थानीय लोगो सहित सैलानियों को भी नाक में रुमाल रख निकलना पड़ रहा था वही बारिश के दौरान कूड़ा सड़ने लगा था।।जिसके बाद पालिका ने शुक्रवार को चार्टन लॉज व सात नंबर सहित अन्य क्षेत्रों के कूड़ेदानों व बाहर फैले कुड़े को उठा लिया गया है।वही घर घर से कूड़ा भी उठाया जाने लगा है। आगे पढ़ें क्या कहा सफाई निरीक्षक ने

सफाई निरीक्षक हिमांशु चंद्रा ने बताया कि नगर के लगभग सभी वार्डो से कूड़ा उठाया जा रहा है।हालांकि बरसात तेज होने के चलते थोड़ा व्यवधान पैदा हो रहा है।वही झील की सफाई भी बरसात के तुरंत बाद कि जा रही है।साथ ही उन्होंने लोगो से जंगलो में कूड़ा नही फेंकने का अनुरोध करते हुए कहा कि अगर कोई भी नालियों व जंगलो में कूड़ा डालते हुए पकड़ा गया तो उस पर चालानी कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें 👉  अधोडा के ग्रामीणों की फजीहत पीएमजीएसवाई नही ले रहा सुध:डॉ.हरीश बिष्ट
To Top

You cannot copy content of this page