नैनीताल। सोमवार देर कमलासन कंपाउड के एक घर में भीषण आग लग गई।दमकल के टैंकर के मौके पर नही पहूंचने की स्थिति में लोगों ने बाल्टियों से पानी डालकर आग पर काबू पाने की कोशिष की लेकिन तब तक मकान के दो कमरे व सामान जलकर राख हो गया।वही पीड़ित परिवार का कहना है कि इस दौरान ज्वैलरी और घर में रखा सारा सामान सहित कुल एक करोड़ से ज्यादा का नुकसान हुआ है।आगे पढ़ें
सोमवार को नैनीताल के तल्लीताल क्षेत्र के कमलासन कंपाउंड निवासी सुब्रत साह के घर में सॉर्ट सर्किट के चलते आग लग गई। घर के कमरे लकड़ी के होने के कारण आग फैल गई। घर के लोगों को पता चलने तक आग ने विकराल रूप ले लिया। जिस पर भवन स्वामी ने दमकल को भी सूचना दे दी। सूचना के बाद दमकल की टीम फौरन मौके पर पहुंच गई। लेकिन सड़क से घर दूर होने के चलते दमकल के वाहन व पाईप भवन तक नहीं पहुंच पाए। जिसके चलते लोगों ने घरों से बाल्टियों से पानी निकालकर आग पर काबू पाने की कोशिश की लेकिन तब तक भवन के दो कमरे जलकर राख हो गए। इस दौरान स्थानीय पत्रकारों सहित निवर्तमान सभासद मनोज जगाती का आग बुझाने में विशेष सहयोग रहा।