चुनाव

नगर निकाय कर्मचारी महासंघ चुनाव:मोहन चिलवाल अध्यक्ष हिमांशु चंद्रा बने सचिव

नैनीताल। नगर निकाय कर्मचारी महासंघ का कार्यकाल समाप्त होने के बाद गुरुवार को नई कार्यकारिणी के लिए नामांकन पत्रों की विक्री की गई जिसमे चार पदों के लिए कुल चार ही नामांकन पत्र खरीदे गए जिसके चलते गुरुवार को ही अध्यक्ष पद के लिए मोहन सिंह चिलवाल,उपाध्यक्ष दीपराज,सचिव हिमांशु चंद्रा व गोविंद राम को निर्विरोध उपसचिव चुना गया।आगे पढ़ें

मुख्य चुनाव अधिकारी सुनील खोलिया ने बताया कि सभी चार पदों पर प्रत्याशी निर्विरोध चुने गए।18 के बाद सभी को पद व गोपनीयता की सपथ दिलाई जाएगी।वही सफाई कर्मचारी संघ अध्यक्ष धर्मेश प्रसाद द्वारा सभी पदाधिकारियों का पगड़ी पहनाकर स्वागत किया। इस दौरान शिवराज नेगी,ईष्वरी दत्त बहुगुण,,हंसा दत्त बहुगुणा गोविंद रावत,पीयूष भंडारी,राहुल आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें 👉  दीपक गोस्वामी की नियुक्ति ईओ नगर पालिका नैनीताल
To Top

You cannot copy content of this page