कुमाऊँ

सेंट जोंस स्कूल में क्रिसमस पर बच्चो ने किया मनमोहक नृत्य

नैनीताल। सोमवार को क्रिसमस के मौके पर नैनीताल में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए वहीं नगर के मल्लिका स्थित सेंट जोंस स्कूल में भी विभन्न कार्यक्रमो का आयोजन किया गया।और केक काटने के बाद नन्हे स्कूली बच्चो द्वारा कैरोल गीत गाया तथा विभन्न गीतों पर सुंदर नृत्य कर लोगो का मन मोह लिया।जिसके बाद बच्चो को उपहार वितरित किये गए।आगे पढ़ें

यह भी पढ़ें 👉  गरमपानी में दो पक्षों के बीच हुई गहमागहमी मामला पहुंचा पुलिस चौकी

इस दौरान प्रबंधक राहुल थॉमस,मनीषा नागपाल, प्रधानाचार्य विनीता रावत,ज्योति त्रिपाठी,आशा जोशी,रुचि साह,मोनिका वर्मा,लता फ़र्त्याल,अनिता बोरा,कनिका रावत,सरिता लोहनी,भानु प्रताप,संजय,दिव्या,विक्रम रावत,पूनम बिष्ट आदि मौजूद रहे। आगे देखे यूटूबर जिशान अली के वीडियो

To Top

You cannot copy content of this page