शिक्षा

नर्सरी स्कूल में बच्चो को मिलेगी कंप्यूटर की शिक्षा,16 मई को डीएम करेंगे कंप्यूटर एवं सिलाई प्रशिक्षण व स्वरोजगर केंद्र का उद्धाटन

नैनीताल। नगर पालिका द्वारा संचालित मॉल रोड स्थित नर्सरी स्कूलों में अब बच्चो को कंप्यूटर का ज्ञान भी मिलेगा साथ ही स्कूल में सिलाई प्रशिक्षण केंद्र भी खोला जा रहा है।जिसमे महिलाओ को स्वरोजगर से जोड़ा जा सके।आगे पढ़ें….

नगर पालिका अधिशासी अधिकारी आलोक उनियाल ने बताया कि नर्सरी स्कूल मे कंप्यूटर एवं सिलाई प्रशिक्षण व स्वरोजगर केंद्र का आगामी 16 मई को जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल व पालिकाध्यक्ष सचिन नेगी उद्धाटन करेंगे।कहा कि परिवर्तन दी चेंज एनजीओ के सौजन्य से स्कूल में कंप्यूटर व सिलाई प्रशिक्षण केंद्र की स्थापना की गई है।जिसमे एनजीओ द्वारा ही बच्चो को कंप्यूटर व महिलाओ को सिलाई का प्रशिक्षण दिया जाएगा।और महिलाओं द्वारा बनाए जाने वाले उत्पादों पर महिलाओ को सहयोग राशि भी दी जाएगी।साथ ही स्कूल के बच्चो को कंप्यूटर की शिक्षा भी प्रदान की जाएगी।जिससे स्कूली बच्चो को आगे चलकर कंप्यूटर की उच्च शिक्षा ग्रहण करने में आसानी रहेगी।आगे पढ़ें…

यह भी पढ़ें 👉  भाजपा की राजनीति सबसे निम्न स्तर की:नेताप्रतिपक्ष यशपाल आर्य

बता दे की प्रतिस्पर्धा की दौर में अब अभिवावक अच्छी शिक्षा दिलाने के लिए अपने बच्चो का दाखिला सरकारी स्कूलों के बजाय निजी स्कूलों में करा रहे है।जिसके चलते नगर पालिका द्वारा स्कूल में छात्रों की संख्या बढ़ाने के लिए कई प्रयास किये जा रहे है।उसीके तहत अब स्कूल में कंप्यूटर शिक्षा की भी शुरुआत की जा रही है।

To Top

You cannot copy content of this page